कैसे शुरू हुई मौसम की भविष्यवाणी/ WEATHER FORCASTING
Weather Forcasting कैसे शुरू हुई मौसम की भविष्यवाणी सभी लोग यह जानने के लिए तत्पर रहते हैं कि आज, कल और कुछ दिनों बाद का मौसम कैसा रहेगा।आसमान साफ रहने का मतलब होता है कि मौसम ठीक व सामान्य रहेगा। आसमान में बादल छाए रहने व बारिश होने से किसान और अन्य संबंधित लोग सचेत हो जाते हैं। इसी तरह मौसम के पूर्वानुमान से वर्षा होने, आंधी आने, ओले पड़ने आदि की भी जानकारी मिल जाती है। इससे समुद्र में मछली पकड़ने वाले व वहां काम करने वाले लोग भी सावधानी बरतते हैं. इस तरह मानव जीवन के लिए मौसम की भविष्यवाणी बेहद उपयोगी है। इससे हमारा जीवन व्यवस्थित और सुरक्षित रहता है। इसके अन्य अनेक अनेक लाभ भी हैं। आइए जानते हैं प्राचीन काल में लोग इसकी जानकारी कैसे पाते थे, इसकी अचूक जानकारी पाने की तकनीक कैसे विकसित हुई आदि के बारे में रोचक जानकारी। क्या होता है मौसम मौसम शब्द अरबी भाषा से आया है। किसी खास स्थान या शहर के वातावरण की स्थिति वहां का मौसम कहलाता है। यह वहां के तापमान, आसमान में छाए बादलों की स्थिति, हवा, वायु का दबाव व हवा में मौजूद आद्रता आदि पर निर्भर करता है। इसी के आधार पर मौसम की भविष्यवाणी की
Comments
Post a Comment