दुनिया भर की लड़कियों की चहेती बार्बी

दुनिया भर की लड़कियों की चहेती बार्बी गुड़िया/Worlds Most Famous Doll Barbie

बार्बी डॉल विश्व भर की लड़कियों के बीच बेहद लोकप्रिय गुड़िया है। दुनिया भर
में इसकी बेशुमार लोकप्रियता एवं बिक्री का कारण इसे बालिकाओं की पसंद के
अनुरूप शक्ल-सूरत, पहनावा व कॅरियर में ढालना है। पतली कमर, सुनहरे बालों व नीली आंखों वाली बार्बी अब तक लेडिज वेटर, अंतरिक्ष यात्री, एअर होस्टेस, पायलट, पुलिस आफिसर,
कंप्यूटर इंजीनियर
आदि सहित 125 से भी अधिक अवतारों में आ चुकी है। इसकी
निर्माता अमेरिका की मेट्ल कंपनी स्कूली छात्राओं, शिक्षकों, बाल विकास संस्थानों आदि से मशविरा
लेकर उसकी शक्ल-सूरत
थीम में यह बदलाव करती है। 2015 में हिजाब में ढकी बार्बी लड़कियों के बीच खासी लोकप्रिय हुई थी। 1921 में टोकिओ ओलिंपिक की स्कैटियर खेल में स्वर्ण पदक विजेता बार्बी के रूप में अपने क़द्रदानों के बीच खूब लोकप्रिय हुई थी। 1959 में पहली बार आई बार्बी इस साल अपनी 63वीं सालगिरह मना रही है।

............

बालिकाओं की पसंद के अनुरूप शक्ल-सूरत व कॅरियर में ढालना है इसकी लोकप्रियता का राज 

  साथियो,
बार्बी डॉल सिर्फ अमेरिका, फ्रांस व इंग्लैंड में ही नहीं विश्व भर की लड़कियों के बीच लोकप्रिय गुड़िया है। दुनिया भर
में इसकी बेशुमार बिक्री और लोकप्रियता का कारण इसे बालिकाओं की पसंद के अनुरूप शक्ल-सूरत, पहनावा व कॅरियर में ढालना है। पतली कमर, सुनहरे बालों व नीली
आंखों वाली बार्बी अब तक लेडिज वेटर, अंतरिक्ष यात्री, एअर होस्टेस, पायलट, पुलिस आफिसर,
कंप्यूटर इंजीनियर
आदि सहित 125 से भी अधिक अवतारों में आ चुकी है। इसकी
निर्माता मेट्ल कंपनी स्कूली छात्राओं से
राय-मशविरा लेकर उसके शक्ल-सूरत व
करियर थीम में यह बदलाव करती है। इन दिनों हिजाब में ढकी
बार्बी लड़कियों की पसंदीदा
बनी हुई है। यह रूप उसे नाइजेरिया की 24 वर्षीय फैशन डिजाइनर हनीफा अदम नेदिया है। आइए बार्बी डॉल की कुछ प्रमुख अवतारों पर नजर डालें।
.......................

कब आई पहली बार बार्बी
1961 में मेट्ल

बार्बी को रथ हैंडलर व उनके पति इलियट हैंडलर कंपनी ने
ने पहली बार 1959 में अपने गैरेज में तैयार किया
था। गोरी, पतली कमर, बबल-कट सुनहरे बालों
मित्र केन नामक
वाली वह गुड़िया टिनेज मॉडल गर्ल के रूप में उतारी
गई थी। इसका पूरा नाम बारखारा मिलिसेंट रॉबर्टस है। किया।
पहली बार्बी काले व सफेद धारीदार स्वीमिंग-शूट में अवतरित हुई
थी। उसे उसी वर्ष न्यूयॉर्क टॉय फेस्टीवल में उतारा गया था। लड़कियों को वह गुड़िया इतनी पसंद आई कि
एक वर्ष में 3 लाख बार्बी की बिक्री हो गई।
.........
आया बार्बी का दोस्त कैन :
1961 में मेटल कंपनी ने बार्बी के मित्र केन नामक गुड्डे को पेश किया। उसके बाद बार्बी की छोटी बहन मिडगे भी आई।
..........
3ए. अंतरीक्ष यात्री के रूप में बार्बी : सन 1961 में अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री एलन शेफर्ड के अंतरिक्ष में पहुंचने पर सन 1965 में बार्बी अंतरिक्ष यात्री के अवतार में पेश होकर बालकाओं को चमत्कृत कर दिया।
...........................
नई हेयर स्टाइल में बार्बी :
इससे पहले 1960 में बार्बी नई हेयर स्टाइल में अवतरित हुई। बबल कट सुनहरे व काले बालों तथा नीली व काली आँखों वाली यह गुड़िया बालिकाओं को खूब पसंद आई।
............

 सुनहरे बालों वाली नियोन ड्रेस में

1980 के दशक में
सुनहरे भूरे बालों व
चमकीली आंखों
वाली बार्बी का उदय
हुआ। उसके ड्रेस
नियोन कलर जैसे
चमकीले थे।
.......................

 मोड अफ्रीकी बालिका के अवतार में :
1970 के दशक में बार्बी डॉल अफ्रीकी मोड गर्ल के रूप में मिनी मैक्सी, बेलबॉटम वेशभूषा में आई। इस दौरान बॉब व खुले हुए हेयर स्टाइल में आने वाली बार्बी बालिकाओं द्वारा खूब पसंद की गई।
........
 पहली काली बार्बी का अवतार हुआ :
1981 में पहली बार फैशनेबल काली बार्बी पेश की गई।
.........................
दुबली, पतली, छरहरी गुड़िया का आगमन :  1990 व आगे के दस वर्षो में दुबली -पतली लंबे बालों वाली, लंबी तथा सामान्य कद वाली सुडोल तीन शक्ल -सूरतों वाली बार्बी की धूम मची रही।
.........................
अभिभावकों ने की आलोचना :

लेकिन स्कूली छात्राओं का बार्बी डॉल के पीछे इस तरह दीवानी होना उनके अभिभावकों को नहीं भाया। माताएं शिकायत करने लगीं कि पतली कमर, छरहरी काया, हीलदार सैंडल पहनने वाली बार्बी डॉल की ही तरह लड़कियां भी फैशन के पीछे भागने लगीं हैं। वे कम खाना खाकर दुबली -पतली दिखने का प्रयास करती हैं। इससे उनकी सेहत और पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बार्बी को करियर पर भी ध्यान देना चाहिए।
.........................
आभूषणों से सजी -धजी गुड़िया : सन 2000 में आभूषणों से सजी -धजी लंबे बालों वाली बार्बी ने खूब आकृष्ट किया।
.........................
 विभिन्न करियरों में आई बार्बी :
सन 2015 तक बार्बी कई करियरों में आ चुकी थी। इनमें महिला परिचरिका, पशु चिकित्सिका, राष्ट्रपति उम्मीदवार, टीवी एंकर, कम्प्यूटर इंजीनियर आदि करियर शामिल हैं।
.........................
इस तरह बच्चों की पसंद के साथ विभिन्न अवतरों में आने वाली बार्बी आज भी अपने चहेतों के बीच लोकप्रिय बनी हुई हैं।


Comments

Popular posts from this blog

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Flamenco Dance